राज्य स्तरीय होली महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने किया। विशेष अतिथि के रूप आयुक्त नगर निगम डॉ. आशीष शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने शहीद कैप्टन विक्रम मैदान होली महोत्सव के झंड़ा चढ़ाने की रस्म अदा करने के साथ साथ दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला समिति की ओर से एसडीएम एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय होली महोत्सव समिति नेत्रा मेती ने उपायुक्त एवं गणमान्य लोगों को रंग का तिलक लगाकर पालमपुर होली की परंपरा को निभाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों को होली महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उत्सवों के इस रूप में आयोजनों से अगली पीढ़ी को भी सांस्कृतिक विरासत को जानने का मौका मिलता है। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में भी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति स्वीप एक्टिविटी के तहत मंच से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित लघु वृतचित्र के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में वोट महत्व प्रति जागरूक भी किया गया। इससे पहले उपायुक्त हेमराज बैरवा ने रोटरी भवन पालमपुर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया और अवलोकन किया।
Site Admin | मार्च 23, 2024 2:16 अपराह्न
राज्य स्तरीय होली महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने किया
