अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी बैंको को विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया है। उन्होंने बैंकों को ऋण वितरण की कार्यवाही के समय को कम करने और आमजन को कम से कम कागजी कार्रवाई में ऋण उपलब्ध कराने की भी बात कही। सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए जागरूकता फैलाई जाए। इस दौरान उन्होंने वार्षिक ऋण योजना के तहत फॉर्म सेक्टर और अन्य प्राथमिक क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 3:42 अपराह्न
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक
