दिसम्बर 4, 2024 1:24 अपराह्न

printer

राज्य सरकार 160 उत्कृष्ट व्यापारियों को सम्मानित करेगी

राज्य सरकार, प्रदेश के विकास में राजस्व प्राप्ति के माध्यम से भागीदारी करने वाले 160 उत्कृष्ट व्यापारियों को सम्मानित करेगी। प्रदेश के ऐसे पंजीकृत व्यापारी जो रिटर्न फाइल, टैक्स जमा करने और अन्य अधिनियम की प्रक्रियाओं का नियमित रूप से अनुपालन कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ‘पंजीकृत व्यापारी सम्मान योजना’ प्रस्तावित है। यह योजना उत्तराखंड राज्य कर विभाग के पंजीकृत ऐसे व्यापारियों पर लागू होगी, जिनका वार्षिक टनओवर 20 करोड़ तक होगा। इस योजना के लिए व्यापारियों का जिलेवार चयन किया जाएगा।