स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र को लगातार बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। श्री अंसारी कल रांची में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मौजूद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य में रक्त विकार, बोन मैरो और कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं होनी चाहिए।