मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 10:25 अपराह्न

printer

राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है और इस दिशा में जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं: अनिल राजभर

प्रदेश के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है और इस दिशा में जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। श्री राजभर ने यह बात आज कानपुर में श्रमिक जागरूकता और हितलाभ वितरण कार्यक्रम और रोजगार मेले के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाने के निर्णय को जल्द ही प्रदेश भी इसे लागू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार ने बहुत बड़ा फैसला किया है, जो न्यूनतम मजदूरी है उसको बढ़ाने की बात माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया है तो उत्तर प्रदेश में हमारे जो आठ करोड़ 39 लाख रजिस्टर्ड श्रमिक है उनके मन में भारी उत्साह है। हम लोग भी प्रयास करेंगे माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश भी हम लोगों को मिला है उसका ठीक से अध्ययन हो और जो भारत सरकार ने फैसला किया है उसे हम उत्तर प्रदेश में कैसे लागू करें इस पर विचार विमर्श विभाग कर रहा है और बहुत जल्द हम इसको लागू करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।