राज्य सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले राज्य के खिलाड़ियों तथा कोच को नकद राशि देकर सम्मानित करेगी। खेल निदेशालय ने इस बाबत खिलाड़ियों और कोच से छह अगस्त तक आवेदन देने को कहा है। इसके लिए वैसे खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 अप्रैल 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेलों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीता है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 4:16 अपराह्न
राज्य सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों तथा कोच को सम्मानित करेगी
