राज्य सरकार प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को मुफ्त राशन की सुविधा देगी। इस क्रम में पूरे मेला क्षेत्र में 160 राशन की दुकानें और भंडारण के लिये पांच गोदाम बनाये जायेंगे। खाद्य और रसद विभाग 45 दिनों तक चलने वाले इस महा आयोजन के दौरान जनवरी और फरवरी में दो बार निशुल्क राशन उपलब्ध करायेगा।
इस योजना के तहत दो लाख राशन कार्ड धारकों को सुविधा का लाभ दिया जायेगा, जिससे दस लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस परियोजना पर 43 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की जायेगी। परियोजना के तहत कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को अनाज, चीनी और रसोई गैस उपलब्ध कराया जायेगा।