छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि राज्य सरकार, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत गरीब परिवारों को आवास दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी से जून महीने तक राज्य में तीस हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया गया है। श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत इस वर्ष जनवरी से जून महीने तक एक सौ पैंसठ करोड़ तीस लाख रुपए का केन्द्रांश और चौरानवे करोड़ रुपए से अधिक का राज्यांश स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत तीन सौ अंठावन करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान हितग्राहियों को किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण में तेजी आएगी।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 7:32 अपराह्न
राज्य सरकार, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत गरीब परिवारों को आवास दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है: उपमुख्यमंत्री अरुण साव
