मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है। श्री सोरेन ने आज रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था बहाल कर रही है कि किसी को इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़े।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्जुअल माध्यम से मुंबई में झारखंड भवन और हजारीबाग में एनटीपीसी के पकरीबरवाडीह ग्रीड सब स्टेशन परिसर की आधारशिला भी रखी।