राज्य सरकार प्रदेश में गेहूं बीज उत्पादन महाअभियान के तहत किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराएगी। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में इस अभियान शुरुआत करते हुए कहा कि किसानों से उत्पादित बीज को बाजार से पच्चीस से तीस प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्होंने कहा योजना के तहत इक्कीस जिलों में साढ़े तीन लाख क्विंटल गेहूं बीज उत्पादन के लिये कार्ययोजना बनाई गई है।
श्री पांडेय ने बताया कि रबी मौसम दो हजार चौबीस-पच्चीस के तहत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और सिवान समेत पंद्रह जिलों में बीज उत्पादन कार्य सामान्य किसान करेंगें। वहीं पटना, दरभंगा, बक्सर, नवादा और जहानाबाद सहित छह जिलों में कृषि उत्पाद संघ बीज उत्पादन करेंगे।