अक्टूबर 6, 2024 10:26 अपराह्न

printer

राज्य सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथियों को करायेगी शक्ति महोत्सव

राज्य सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथियों को शक्ति महोत्सव करायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जायेगी। महोत्सव के दौरान नौ देवियों पर आधारित प्रस्तुतियां भी होंगी। इसके अलावा कुंभ, नौ दुर्गा का प्रसंगों और महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के जरिये प्रदेश के लोक कलाकार आध्यात्मिक कार्यक्रम पेश करेंगे।