उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। श्री पाठक ने आज मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस सेवा, हेल्थ एटीएम, सीटी स्कैन और डायलिसिस सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को सुगमता और पारदर्शिता के साथ मुहैया कराई जाये।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने दावा किया कि राज्य में विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि करहल सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मंथन जारी है और इस उद्देश्य के लिए प्रभावी रणनीति बनायी जा रही है।