मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 8:03 अपराह्न

printer

राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धः उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। श्री पाठक ने आज मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के दौरान जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस सेवा, हेल्थ एटीएम, सीटी स्कैन और डायलिसिस सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को सुगमता और पारदर्शिता के साथ मुहैया कराई जाये।

 

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पाठक ने दावा किया कि राज्य में विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि करहल सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मंथन जारी है और इस उद्देश्य के लिए प्रभावी रणनीति बनायी जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला