राज्य सरकार पूरे झारखंड में पशु एंबुलेंस का संचालन करेगी। इसके लिए सरकार का इ.एम.आर.आइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के साथ समझौता हुआ है। इस संबंध में इ.एम.आर.आइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के एंबुलेंस को-ऑर्डिनेटर विनीत कुमार ने बताया कि यह सेवा जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह सेवा लेने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करना होगा। इसके बाद चिकित्सक उनके घर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा को लेकर एंबुलेंस सहित चिकित्सकों की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के आधार पर एजेंसी की ओर से रखी जायेगी।