सितम्बर 30, 2024 3:03 अपराह्न

printer

राज्य सरकार ने सरायकेला में बांग्लादेशी घुसपैठ की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक को जांच का निर्देश दिया

राज्य सरकार ने सरायकेला में बांग्लादेशी घुसपैठ की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक को जांच का निर्देश दिया है। नगर पंचायत, सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सरायकेला के कई प्रखंडों में बांग्लादेशी घुसपैठिए मुर्शिदाबाद निवासी बताकर अनैतिक रूप से रह रहे हैं। इधर, बांग्लादेश घुसपैठ मामले में कल झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। अदालत ने पिछली सुनवाई में केंद्रीय गृह सचिव और राज्य के मुख्य सचिव को कमेटी बनाने को कहा था जो संथाल में भौतिक सर्वे कर सच्चाई की जांच करे, लेकिन अबतक कमेटी का अबतक गठन नहीं किया जा सका है।