मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 8:58 अपराह्न

printer

राज्य सरकार ने सभी प्रखंडों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय लिया है

राज्य सरकार ने सभी प्रखंडों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय लिया है। रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में   राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए पहल करें। उन्होंने राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को प्राइवेट स्कूलों की तरह अपग्रेड करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि हर वर्ग को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरतनेवाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।