मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2023 8:22 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 450 करोड़ रुपये जारी किए

राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 450 करोड़ रुपये जारी कर दिए है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में हुई बैठक में गढ़वाल मण्डल के जिलाधिकारियों को 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा के लिए 300 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। श्रीमती रतूड़ी ने गढ़वाल मण्डल में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, सड़कों और अन्य मूलभूत जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने गढ़वाल मण्डल के जिलों में विशेषकर चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़ा प्रबंधन के बेहतर प्रबंध करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने जिलों में डेंगू नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही जन जागरूकता और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।