सितम्बर 3, 2023 8:32 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

राज्य सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय खोले

राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय खोले हैं। इन विद्यालयों में पंजीकृत निर्माण श्रमिको और अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। विभिन्न जिलों में स्थापित इन विद्यालयों में शिक्षण सत्र भी शुरू हो रहे हैं। अयोध्या जिले की रूदौली तहसील स्थित अमराई गांव में बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितम्बर से पढ़ाई शुरू होगी। उप श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि यह विद्यालय 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। करीब साढ़े तेरह एकड़ में बनाए गए इस स्कूल में खेलकूद मैदान, कम्प्यूटर, साइंस लैब, पुस्तकालय, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास और मेस की सुविधाएं दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले साल कक्षा 6 में 80 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है और भविष्य में कक्षा 6 से 12 तक की लगभग 1000 बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।