राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में आठ सौ छब्बीस करोड़ रूपये की तीन सौ पचास निविदाओं को रद्द कर दिया है। ग्रामीण जलापूर्ति व्यवस्था के लिए इन निविदाओं का प्रकाशन हुआ था। विभागीय मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने बताया कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान जारी हुई इन निविदाओं की जांच में अनियमितता पाये जाने के बाद यह फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान जारी अन्य निविदाओं की भी जांच चल रही है।
श्री बब्लू ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरतने के दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इस वर्ष फरवरी महीने में एनडीए सरकार के गठन के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद कोटे के दो मंत्री ललित यादव तथा रामानांद यादव के प्रभार वाले विभागों द्वारा लिये गये फैसलों की समीक्षा का सरकार ने आदेश दिया था।