राज्य सरकार ने लखनऊ समेत प्रदेश के छह जिलों में स्पेशल एजुकेशन जोन विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, गौतम बुद्ध नगर व बुंदेलखंड शामिल हैं। इन स्पेशल एजुकेशन जोन में विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन की स्थापना के जरिए जीरो से लेकर यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा दी जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्पेशल एजुकेशन जोन की स्थापना को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अनुसार, लखनऊ के मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्र में प्रदेश के पहले स्पेशल एजुकेशन जोन का विकास होगा।