राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मइंया सम्मान योजना की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।
मंत्रिमंडलीय सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि लाभुकों को बढ़ी हुई राशि दिसम्बर माह से मिलेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 29 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी।