मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 5:27 अपराह्न

printer

राज्य सरकार ने मंकीपॉक्स और डेंगू को लेकर सभी जिलों को विशेष सावधानी बरतने के दिये निर्देश

राज्य सरकार ने मंकीपॉक्स और डेंगू को लेकर सभी जिलों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में सभी जिलों को डेंगू मच्छर का लार्वा संग्रहित कर जांच कराने और बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर संक्रामक रोग अस्पतालों, एनएमसीएच पटना और एएनएम-एमसीएच गया में संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं। संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स दिल्ली और आईसीएमआर कोलकाता भेजने को कहा गया है। पटना और गया हवाई अड्डे पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कराने और उनका यात्रा इतिहास लेने का निर्देश दिया है।

साथ ही पटना के आईएनए गायघाट पर जहाज से आने वाले विदेशी यात्रियों की भी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं।