अक्टूबर 31, 2024 1:23 अपराह्न

printer

राज्य सरकार ने छठवें वेतनमान के पेंशनरों को 9 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान के पेंशनरों को 4 प्रतिशत महँगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और राहत की तीन प्रतिशत अतिरिक्त किस्त अधिसूचित कर दी है। यह इस वर्ष एक जुलाई से प्रभावी होगी।  

    

राज्य सरकार ने भी छठवें वेतनमान के पेंशनरों को 9 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान के पेंशनरों को 4 प्रतिशत महँगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।