प्रदेश सरकार ने चंपावत जिले की सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 43 करोड़ ग्यारह लाख रुपये की स्वीकृति दी है। यह मंजूरी केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि योजना के तहत दी गई है। परियोजना के तहत काठगोदाम से पंचेश्वर तक के मोटर मार्ग के 36 किलोमीटर लंबे हिस्से को सुधारा जाएगा।
प्रमुख जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि यह मंजूरी वित्तीय वर्ष 2024-25 के निर्धारित मानकों और दिशा-निर्देशों के अनुसार दी गई है। इस परियोजना से चंपावत जिले में यातायात सुविधा बेहतर होगी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी अच्छी सड़क सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिले