राज्य सरकार ने कुमाऊँ मण्डल में डेंगू निंयत्रण और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बेतहत करने के लिए अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में डेंगू की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही श्रीमती रतूड़ी ने कुमाऊँ क्षेत्र में समुचित पेयजल, अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मानव-वन्यजीव संघर्षों की घटनाओं के त्वरित समाधन तथा सड़कों को गडढा मुक्त करने के लिए सम्बन्धित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने नैनीताल में हाल ही में हुई भू-स्खलन की घटनाओं के बाद किए गए राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा।
News On AIR | सितम्बर 26, 2023 4:01 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
राज्य सरकार ने कुमाऊँ मण्डल में डेंगू निंयत्रण और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर करने के दिए निर्देश
