राज्य सरकार ने आज करीब पौने दो लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के किसानों के करीब 400 करोड़ रुपये की कृषि लोन माफ करने की घोषणा की। इस मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। मौके पर कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए लगातार काम कर रही है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 8:33 अपराह्न
राज्य सरकार ने करीब पौने दो लाख किसानों का 2 लाख रुपये तक का ऋण किया माफ
