मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 4:18 अपराह्न

printer

राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया फैसला

राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 40 लाख उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। राज्य में अब तक 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही थी। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने सीएम बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना समेत 40 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 21 से 50 वर्ष के बीच की सभी वर्ग की महिलाओं को  प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जायेंगे। राज्यवासियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर भी मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला