मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2023 9:48 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई हैं–धर्मपाल सिंह

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाए रखने के लिए 1000 करोड़ रूपये की लागत से नन्द बाबा दुग्ध मिशन की शुरूआत की गई है। इस मिशन से प्रदेश में एक ’’नई श्वेत क्रांति’’ आएगी। मिशन के तहत गायों की नस्ल सुधार के लिए मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना तथा नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है।