छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान घोषणा की है कि राज्य सरकार जल्द ही चरण पादुका वितरण योजना और सरस्वती सायकल योजना फिर से शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर के कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक किरण देव की मांग पर जगदलपुर शहर में लम्बे समय से अधूरे पड़े ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा कराने के लिए एक करोड़ रूपए की राशि भी मंजूर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की भांति छत्तीसगढ़ की सरकार भी गरीबो के कल्याण, विकास और खुशहाली के लिए समर्पित है। गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा आदिवासी पिछड़े सभी वर्ग के विकास के लिए योजना चलायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दो हजार सैंतालीस तक भारत को विकसित देश बनाने के मिशन में केन्द्र सरकार का सहयोग छत्तीसगढ़ को मिल रहा है।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 9:19 अपराह्न
राज्य सरकार जल्द ही चरण पादुका वितरण योजना और सरस्वती सायकल योजना फिर से शुरू करेगी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय