चारधाम यात्रा के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अब तक पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री औरयमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही से स्थानीय व्यापारी और सरकार उत्साहित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को निर्बाध, सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पूरी तरह सुरक्षित हैं और यातायात के लिए खुले हैं।
उधर, रुद्रप्रयाग जिले में श्रद्धालु पैदल, डंडी-कंडी, हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच घोड़े और खच्चरों को जरूरी सामान ढोने की अनुमति दे दी गई है।
पशुओं में फैले इक्वाइन इन्फ्लूएंजा नामक संक्रामक रोग के चलते एहतियातन पैदल मार्ग पर घोड़ों और खच्चरों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। केदारनाथ धाम की यात्रा में घोड़े और खच्चर स्थानीय लोगों की आजीविका और आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं।