केन्द्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर ध्वस्त हुए पुल का निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत नहीं हुआ था। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस पुल का निर्माण राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत हो रहा था।
गौरतलब है कि कल बारह करोड़ रूपये की लागात से निर्मित इस पुल का एक हिस्सा गिर गया था। पुल के तीन पिलर नदी में समा गए थे।