मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2024 4:08 अपराह्न

printer

राज्य सरकार केदारनाथ में 31 जुलाई को अतिवृष्टि और भूस्खलन से हुई क्षति का आकलन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी

उत्तराखंड सरकार केदारनाथ में 31 जुलाई को अतिवृष्टि और भूस्खलन से हुई क्षति का आकलन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपदा में हुई क्षति के पुनर्निर्माण और भविष्य में आपदा से बचाव के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग के लिए प्रभावित विभागों को तत्काल आंकलन प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन विभाग से भीमबली, केदारनाथ, सोनप्रयाग, चिम्बासा व लिंचौली क्षतिग्रस्त हैलीपेड्स का आकलन करने को कहा है। आपदा प्रबन्धन विभाग से भूस्खलन की निगरानी व पूर्व चेतावनी, लाइट डिटेक्शन एण्ड रेंजिंग सर्वेक्षण, असंतुलित ढलानों का भूतकनीकी अन्वेक्षण, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए शमन उपाय, रिमोट सेंसिंग द्वारा बाढ़ निगरानी और भूस्खलन पूर्व चेतावनी के लिए आर्थिक पैकेज का आकलन जल्द से जल्द तैयार करने को कहा गया है।