राज्य सरकार की पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ से प्रभावित होकर चतरा में आत्मसमर्पण करने वाले चार नक्सलियों के परिजनों के बीच प्रशासन ने पुरस्कार राशि का वितरण किया। इस दौरान अधिकारियों ने समाज की मुख्यधारा से भटके अन्य नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण करने तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। कल शाम हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय और सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार मौजूद थे।
Site Admin | जून 27, 2024 5:11 अपराह्न
राज्य सरकार की पुनर्वास नीति ‘नई दिशा’ से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिजनों को पुरस्कार राशि
