राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के उद्देश्य से एक्सप्रेस-वेज़ को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम-एटीएमएस से लैस किया जा रहा है। योजना के तहत एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रबंधन कमांड सेंटर बनाया जायेगा।
इस कमांड सेंटर के जरिए यातायात के अनुश्रवण और प्रबंधन प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। योजना के तहत मोषन डिटेक्षन सर्विलांस कैमरा और व्हीकल स्पीड डिटेक्षन सिस्टम को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ लगाया जायेगा, ताकि निर्धारित गति से ज्यादा गति से चलने वाली गाड़ियों को अलर्ट जारी किया जा सके और नियंत्रण कक्ष उसे तत्काल ट्रैक कर ले।