राज्य सरकार आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। वित्त विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। साथ ही राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत राजकोषीय नीति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
इससे पहले कल विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। इसके अनुसार प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 9 दशमलव 3-7 प्रतिशत बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ गयी है. मौजूदा कीमतों पर, प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2011-12 में 38 हजार 497 रुपये से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 1 लाख 42 हजार 565 रुपये हो गयी है।
श्री देवड़ा ने बताया कि 3 करोड़ 56 लाख डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य है. सौर उर्जा उत्पादन में भी प्रदेश देश में चौथे स्थान पर है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में, प्रदेश में प्रमुख फसलों के उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। दलहन के उत्पादन में 42 दशमलव 6-2 फीसदी और तिलहन में 7 दशमलव 3-2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी।