सितम्बर 7, 2024 8:37 अपराह्न

printer

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद तथा रूम-टु-रीड के संयुक्त तत्वावधान में ‘पठन अभियान’ के तहत 2 मोबाइल लाइब्रेरी वैन का शुभारंभ किया गया

छत्तीसगढ़ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद तथा रूम-टु-रीड के संयुक्त तत्वावधान में ‘पठन अभियान’ के तहत 2 मोबाइल लाइब्रेरी वैन का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ एससीईआरटी के संचालक राजेन्द्र कुमार कटारा ने किया। मोबाइल लाइब्रेरी का उद्देश्य बच्चों और समुदायों के बीच पठन कौशल को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में छह सप्ताह की योजना बनाई गई है, जिसमें पठन, लेखन, चित्रकला और सामुदायिक सहभागिता जैसी सीखने की रोचक गतिविधियां शामिल हैं।

 

मोबाइल लाइब्रेरी वैन बच्चों को किताबों और पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराएगी और उन्हें पठन के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करेगी। लाइब्रेरी वैन आगामी दस दिनों तक महासमुंद जिले के बागबहरा विकासखंड अंतर्गत तीस स्कूलों तथा संकुलों में बच्चों और समुदाय सदस्यों के समक्ष विभिन्न पठन गतिविधियों का आयोजन करेगी।