राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी जिलों को पत्र के माध्यम से सभी सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का कक्षा एक में सीधे नामांकन प्रोन्नति, और विद्यालय परिवर्तन के क्रम में कक्षा 6, 9 और 11 में नामांकन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजा है। इस संबंध में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि 15 जून के बाद राज्य के प्रत्येक जिलों के 30 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
Site Admin | मई 22, 2024 8:00 अपराह्न
राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी ज़िलों को नामांकन-संबंधी दिशा-निर्देश भेजा
