राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का कल तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने कल देर रात आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, प्रशासन अकादमी के महानिदेशक विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल में संचालक नियुक्त किया गया है, जबकि वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को प्रशासन अकादमी में महानिदेशक बनाया गया है।
वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में प्रमुख सचिव बनाइ गईं हैं। ग्वालियर, रीवा के संभाग आयुक्त के भी तबादले किये गये हैं।