छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा राज्य के तेईस जिलों में स्थापित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में नियुक्त चीफ, डिप्टी चीफ और असिस्टेंट लीगल एड डिफेस काउंसिंल के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने सभी प्रतिभागी डिफेंस काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्राप्त करते हुए अपने विधिक कौशल को विकसित करें। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में सभी जानकारियां नई तकनीकों के द्वारा प्राप्त करें।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तेईस से पच्चीस जून तक आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में तेईस चीफ, बत्तीस डिप्टी चीफ और पचास असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल शामिल हुए।
Site Admin | जून 25, 2024 8:29 अपराह्न
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया
