जुलाई 23, 2024 8:44 अपराह्न

printer

राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में जल जीवन मिशन में कथित गड़बड़ी के साथ ही नकली खाद-बीज और बिजली कटौती के मुद्दे प्रमुखता से गूंजे

राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में जल जीवन मिशन में कथित गड़बड़ी के साथ ही नकली खाद-बीज और बिजली कटौती के मुद्दे प्रमुखता से गूंजे। शून्यकाल के दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश में नकली खाद-बीज, बिजली कटौती और खाद-बीज की कमी के मुद्दे को उठाते हुए इस पर स्थगन प्रस्ताव लाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में नकली खाद-बीज की बिक्री हो रही है। वहीं, किसान बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। जवाब में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विपक्ष के सारे आरोपों को गलत बताया। पक्ष-विपक्ष में बहस के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के विधायक गर्भगृह में घुसकर नारेबाजी करने लगे।  गर्भगृह में प्रवेश करने के कारण कांग्रेस के सभी विधायक स्वमेव निलंबित हो गए।
वहीं, प्रश्नकाल में भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बिल्हा में केवल दस प्रतिशत काम हुआ है। जवाब में मंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में कुल आठ सौ तिरासी संस्थाओं को पंजीकृत किया गया है। अनियमितता पाए जाने के बाद उनयासी संस्थाओं का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने वाले नौ अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उन्हांने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में जहां पर भी गड़बड़ी पाई जाएगी, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्नकाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में जारी विज्ञापन को लेकर सवाल पूछा कि अट्ठारह लाख आवास बनाने के लिए जारी विज्ञापन में शहरी आवास शामिल है या नहीं। जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने बताया कि शहरी आवास अट्ठारह लाख आवास के अतर्गत ही बनेंगे।
वहीं, आज कांग्रेस विधायक अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा, सावित्री मनोज मंडावी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी-टू-ईट के वितरण में अनियमितता का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया। इसके बाद महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से बर्हिगमन किया।
इसके अलावा भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बिना निविदा और कार्य आदेश के टी शर्ट तथा टोपी खरीदी का मामला उठाया। इस पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने मामले की जांच कराने की घोषणा की।
वित्त मंत्री द्वारा कल पेश किए गए प्रथम अनुपूरक अनुमान पर आज सदन में चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के एक बयान पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई और नारेबाजी की। कांग्रेस सदस्यों ने श्री चंद्राकर के भाषण के दौरान सदन से बर्हिगमन किया। श्री चंद्राकर ने चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि बलौदाबाजार आगजनी की घटना में कांग्रेस के दो विधायक शामिल थे। इस पर विपक्षी सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके कारण सदन में कुछ समय के लिए गतिरोध की स्थिति बन गई। इस बीच, भाजपा विधायक रिकेश सेन ने एक पोस्टर लहराया, जिस पर आसंदी ने नाराजगी दिखाते हुए सभी सदस्यों के लिए निर्देश जारी किए कि कोई भी सदस्य सदन में पोस्टर नहीं दिखा सकता और सभी को संसदीय परंपरा का पालन करना जरूरी है।