राज्य विधानसभा का बजट सत्र आज शनिवार को भी जारी है, जो आमतौर पर कार्यवाही का दिन नहीं होता। इस बीच, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कल के विवादित बयान को लेकर विपक्ष ने शोर-शराबा किया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरते हुए बयान पर सफाई मांगी, लेकिन सत्ता पक्ष के किसी मंत्री या विधायक ने प्रेमचंद अग्रवाल का समर्थन नहीं किया।
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उनसे सदन में माफी मांगने की मांग की, जबकि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने पहाड़ के अधिकारों का मुद्दा उठाते हुए पर्चा फाड़ दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण नाराज हो गईं और लखपत बुटोला को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया।