कल से शुरू होने जा रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में आज देहरादून में कार्यमंत्रणा व सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में आगामी सत्र के लिए एजेंडा तय किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि कम होने पर सवाल खड़े किए हैं। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मूल निवास, भू-कानून, प्रीपेड स्मार्ट मीटर, गन्ना मूल्य, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्र की समयावधि बढ़ाने के लिए कांग्रेस लगातार दबाव बनाए रखेगी।