राज्य विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून में आहूत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट के लिए राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए हैं। महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भराड़ीसैंण विधानसभा में इन दिनों काम चल रहा है, इसलिए बजट सत्र देहरादून विधानसभा में आहूत किया जाएगा।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 7:53 अपराह्न
राज्य विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून में आहूत किया जाएगा