मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 6, 2024 3:16 अपराह्न

printer

राज्य वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण के मामले में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है

राज्य वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण के मामले में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस साल अगस्त माह तक राज्य कर विभाग ने 2 हजार 507 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। वहीं, इस साल अगस्त माह तक किये गये कुल राजस्व संग्रहण की तुलना, अन्य राज्यों के राजस्व संग्रहण से करने पर औसत वृद्धि दर के आधार पर उत्तराखण्ड चौथे स्थान पर रहा है। प्रदेश में एस. जीएसटी संग्रहण से राजस्व वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए टैक्स चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ’बिल लाओ, इनाम पाओ’ जैसी योजनाओं के जरिये आम उपभोक्ता को एस. जीएसटी के सम्बंध में न केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि इससे कर चोरी रोकने में भी मदद मिल रही है।