लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नौ और दस मई को, जबकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सात मई से झारखंड में चुनावी सभाएं करेंगे।
गृहमंत्री दस मई को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व वे नौ मई को रांची पहुंचेंगे।
उधर इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी 07 मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। लोहरदगा, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए गुमला के सिसई में उनकी जनसभा होगी। इसके साथ ही सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में भी राहुल गांधी की जनसभा इसी दिन प्रस्तावित है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी जनसभा करने के लिए सात मई को रांची पहुंचेंगे। लोहरदगा और खूंटी दो लोकसभा सीटों को लेकर गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं चाईबासा में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Site Admin | मई 5, 2024 6:39 अपराह्न
राज्य में 7 मई को राहुल गांधी और 9 मई को अमित शाह की चुनावी-रैली
