बिहार में कल से धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों में कल से जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में पन्द्रह नवम्बर से पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद की जायेगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान सरकार ने 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है । इसकी समय सीमा अगले वर्ष पन्द्रह फरवरी तक निर्धारित की गयी है।
डॉक्टर कुमार ने बताया कि इस बार पैंतालीस लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित रैयत किसानों से अधिकतम दो सौ पचास क्विंटल और गैर रैयत किसानों से अधिकतम एक सौ क्विंटल धान की खरीद की जायेगी।
उन्होंने बताया कि धान क्रय करने के अड़तालीस घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि विभाग इस बार धान बेचने वाले किसानों को बोनस देने पर विचार कर रहा है।