जनवरी 20, 2025 2:32 अपराह्न

printer

राज्य में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज़ी से जारी

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं। राज्य सरकार और खेल विभाग मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

 

देहरादून, हल्द्वानी, ऋषिकेश, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे शहरों में खेल स्थलों का निर्माण और सुधार कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ओपन स्टेडियम, इंडोर एरिना और स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्य 25 जनवरी तक पूरे कर लिये जांएगे। शासन-प्रशासन स्तर से खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए विशेष आवासीय सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।

 

उनके भोजन और यात्रा के लिए भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। खेल स्थलों और आवासीय स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीमों को तैनात किया जाएगा, जिसमें एम्बुलेंस और आधुनिक चिकित्सा उपकरण शामिल होंगे। राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्यभर में उत्साह है।

 

आयोजन का प्रचार-प्रसार तेज़ी से किया जा रहा है, जिसमें होर्डिंग्स, रैलियां और सोशल मीडिया अभियान शामिल हैं।