उत्तराखंड में इसी माह के अंत में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। प्रतियोगिताओं को लेकर राज्य मे सुरक्षा व्यवस्था को चॉक-चौबंद किया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर पुलिस टीम ने किराएदारों का सत्यापन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जन संपर्क अधिकारी विपिन पाठक ने बताया कि सत्यापन अभियान के तहत, एक हजार छह सौ तितालिस लोगों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर सैतालिस मकान मालिकों से चार लाख सत्तर हजार का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा छियासठ लोगों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न
राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चॉक-चौबंद
