जुलाई 1, 2024 9:00 अपराह्न

printer

राज्य में सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा है कि सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड समेत आसपास के इलाकों में वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था के तहत पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। श्री सोरेन ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति से निपटने को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला जिले कई गांवों को चिन्हित कर अंडर ग्राउंड पाइपलाइन योजना से खेतों में पानी पहुंचाने की योजना को ससमय धरातल पर पूरा किया जा रहा है।