मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 4:09 अपराह्न

printer

राज्य में सहायक अध्यापकों की सेवा शर्त की नियमावली में बदलाव किया जायेगा

राज्य में सहायक अध्यापकों की सेवा शर्त की नियमावली में बदलाव किया जायेगा। इसके लिए झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने मार्गदर्शन मांगा है। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 में शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए आकलन परीक्षा का प्रावधान किया गया है। इस परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। मौजूदा नियमावली में आर्थिक रूप से पिछड़े और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में इस कोटि के अभ्यर्थी कट ऑफ निर्धारण की मांग कर रहे थे। उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने नियमावली में बदलाव करने का निर्णय लिया है।