राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत पारा शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त राशि मिलेगी। साथ ही किसी पारा शिक्षक के सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन पर उसके आश्रित को एकमुश्त राशि मिलेगी। यह राशि कल्याण कोष में पारा शिक्षकों द्वारा शेष सेवाकाल में जमा की जानेवाली राशि के आधार पर तय होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी की अध्यक्षता में पारा शिक्षक तथा बीआरपी-सीआरपी संघों के साथ कल हुई बैठक में इसपर सहमति बनी। कल्याण कोष के लिए पारा शिक्षकों को प्रत्येक माह 507 रुपये का अंशदान देना होगा, जो उनके बैंक खाते से कटेंगे। यह बीआरपी, सीआरपी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं तथा कर्मियों पर भी लागू होगा।
News On AIR | अक्टूबर 4, 2023 4:31 अपराह्न | Jharkhand | रांची
राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत पारा शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त राशि मिलेगी
